Iklan Atas Posting

Railway Resevation || IRCTC E- Ticket || रेल की टिकट कैसे बुक करे


टिकिट बुकिंग करने का आसन तरीका
रेल की टिकट कैसे बुक करे आज इंटरनेट के दौर में हम सबकुछ इंटरनेट की मदद से करना चाहते हैं चाहे फिर ऑनलाइन कोई सामान खरीदना हो या ऑनलाइन पैसे भेजने हो या ऑनलाइन किसी से बात करनी है लेकिन कुछ काम ऐसे है जो ऑनलाइन होते हैं लेकिन सभी को नहीं पता होता कि हम वह घर बैठे कैसे कर सकते हैं तो इसी तरह है हमारी रेल की टिकट रिजर्वेशन हर किसी को नहीं पता कि हम कैसे घर बैठे रेल की टिकट बुक कर सकते हैं तो आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कैसे आप घर बैठे अपने ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं. ऑनलाइन घर बैठे टिकट बुक करने के लिए आपको पहले इंडियन रेलवे वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना पड़ता है तभी आप घर बैठे टिकट बुक कर पाएंगे तो आप इस की वेबसाइट पर अकाउंट कैसे बना सकते हैं इसकी जानकारी हमने पहले पोस्ट में दे दी है अगर आपका अकाउंट इस वेबसाइट पर नहीं है तो आप यह पोस्ट देख कर अपना अकाउंट बनाएं यह अकाउंट आप बिल्कुल फ्री बना सकते हैं.

घर बठे इन्टरनेट से रेल की टिकट कैसे बुक करे
1.सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर जाये . ऊपर Login पर क्लिक करे .
Railway Resevation
Login पर क्लिक करते ही आपके सामने एक Pop-Up विंडो आएगी .यंहा आपको अपना Username और Password भरना है। अगर आपका अकाउंट नहीं तो तो नीच RESITER पर क्लिक करके अपना अकाउंट बनाये और फिर से इस Login के पेज पर आये।और

अपना यूजरनाम डाले
पासवर्ड डाले
फिर नीचे आपको एक फोटो दिखाए जाएगी और एक सवाल दिखाया जायेगा उसका उत्तर आप अपने हिसाब से दे . यंहा पर दिखाया सवाल में Yes और No में से एक पर क्लिक करना है. तो आप किसी पर (Yes/No) भी क्लिक कर सकते है
उसके बाद Sign In के बटन पर क्लिक करे।

लॉग इन करते ही आपको Irctc की वेबसाइट पर लेफ्ट साइड ⇐ Select Favourite Journey List का ऑप्शन दिखेगा जहां पर आप अपनी टिकट के लिए सर्च करोगे कि आपको कौनसी स्टेशन से कौन से स्टेशन तक जाना है कब जाना है यह सब जानकारी यहां पर भरोगे
Railway Resevation
जैसा कि आप ऊपर फोटो में देख सकते हैं यहां पर आपको सिर्फ सिंपल से 4 स्टेप ही करने हैं जो कि नीचे दिए गए हैं इन स्टेप्स को फॉलो करें
From Station – इसमें आप अपने उस Station का नाम लिखेंगे जहां से आप ट्रेन में चढ़ेंगे तो यहां पर उस शहर का नाम लिख दीजिए अगर आपको उस शहर का शॉट कोड पता है तो वह भर दीजिए जैसे कि हिसार का शार्ट कोड HSR है तो आप इसमें सीधा HSR टाइप कर दें तो हिसार नाम आ जाएगा उसके बाद में है
To Station – जहां पर आप जाना चाहते हैं अगर आपको शॉर्टकट पता है तो वह भर दीजिए जैसे जयपुर का JP
Journey Date – इसके बाद में Journey Date भरनी है कि आपको किस तारीख को जाना है तो यहां पर वह तारीख भर दीजिए जिस तारीख को भी आपको जाना है
Ticket Type – और इसके बाद में है टिकट टाइप यहां पर आपको दो आप्शन मिलते हैं E- टिकट और I टिकट तो इसमें से E टिकेट आपको सिर्फ आपके फोन पर और ईमेल Id भी मिलेगी और अगर आप I – टिकट सेलेक्ट करते हैं I टिकट आपको स्टेशन पर टिकेट काउंटर पर मिलेगी तो यहां पर आप अपनी मर्जी से कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट कर दीजिए और नीचे सबमिट पर क्लिक कर दीजिए.
अपनी सारी जानकारी सबमिट करते ही आपके सामने आपके ट्रेन की लिस्ट आ जाएगी जैसा की नीचे फोटो में दिखाया गया है
Railway Resevation
 Quota भरे अगर आप औरत है तो आप यन्हा पर Lady Select करे .अगर आप Handicapped है तो यन्हा Handicapped सेलेक्ट करे इसे आप को सिट जल्दी मिल जायेगी .
यह Train चलने का समय है .
यहां से आप सीट की क्लास बदल सकते है अगर आप एक कोच में सफर करना है तो यंहा पर एक सेलेक्ट करे
और फिर Check Availability & Fair पर क्लिक करे.
Railway Resevation
फिर आपको Date दिखाई जाएगी और सीट दिखाई जाएगी की कितनी Available है। अगर आपको उस तारीख पर सीट न मिले तो आप अगले दिन की ट्रैन में देख सकते है की सीट Available है या नहीं। और अगर आपको सीट अवेअल्बे मिले तो नीचे आपको Book Now का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
Railway Resevation
Book Now पर क्लिक करते ही आपको अपनी डिटेल्स भरनी है यंहा आपको अपना नाम,Age , Gender भरना है।
अगर आपके साथ और भी कोई सफर कर रहा है तो Add Passenger पर क्लिक करके आप उसकी भी डिटेल्स भरे
अगर आपके साथ बच्चा भी सफर कर रहा है तो उसकी डिटेल क्लिक हेरे पर क्लिक करके भरनी है।
Railway Resevation

  1. अपने भरे में डिटेल भरने के बाद पेज को ऊपर करे और पेज के नीचे जाये यंहा आपको फ़ोन नंबर दिखेगा जिस पर आपकी टिकट आएगी अगर आप इसे बदलना चाहते है तो यंहा पर अपना वो नंबर भरे जिस पर आप अपनी टिकट पाना चाहते है। 
  2. और नीचे आपको फिर से एक सवाल दिया जायेगा इसे हल करे . 
  3. Continue Booking पर क्लिक करे. 

अब आपको वो सारी डिटेल्स दिखाई जाएगी जो आपने भरी है अगर आपको डिटेल्स सही लगे तो फिर से Continue Booking पर क्लिक करे.
VIDEO DOCUMENTATION
विडियो देख कर आपको पूरी जानकारी मिल जाये सायद की किस प्रकार रेल्वे की टिकिट book की जाती है

PAYMENT OPTIONS
यंहा पर अब आपको पेमेंट करनी है  पेमेंट करने के लिए आपको कुछ ऑप्शन दिए जायेगे इन में से कोई एक तरीका सेलेक्ट करे और अपनी पेमेंट पूरी करे।

  • Debit Card With PIN 
  • Net Banking 
  • Bharat QR / Scan & Pay 
  • Wallets / Cash Card 
  • IRCTC Prepaid 
  • Pay-On-Delivery/Pay Later 
  • Payment Gateway /Credit /Debit Cards 

पेमेंट कंप्लीट होते ही आपको अपने ट्रेन की टिकट की कॉपी मिल जाएगी इसे आप प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं और इसका मैसेज भी आप के फोन नंबर पर आ जाएगा तो प्रिंट आउट या अपने फोन के मैसेज में से एक चीज आपके पास होनी चाहिए जब आप ट्रेन में सफ़र करने जाओ और साथ में आपको अपना id प्रूफ भी लेकर जाना पड़ेगा क्योंकि जब आपकी टिकट चेक होगी तो आपका नाम मिलाया जायेगा कि जिसके नाम से टिकट बुक हुई थी वही ट्रेन में सफ़र कर रहा है.

इस पोस्ट में आपको रेल टिकट कैसे बुक करें रेलवे टिकट बुकिंग कैसे करे टिकट बुक करने का तरीका ट्रैन टिकट बुकिंग तत्काल टिकट कैसे बुक करे तत्काल टिकट बुकिंग ट्रैन टिकट बुकिंग ऑनलाइन इंडियन रेलवे टिकट बुकिंग के बारे में बताया गया है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें. और इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे भी इस जानकारी को जान सकें.

    



0 Response to "Railway Resevation || IRCTC E- Ticket || रेल की टिकट कैसे बुक करे"

Post a Comment

Article Top Ads

Central Ads Article 1

Middle Ads Article 2

Article Bottom Ads