Iklan Atas Posting

CSC Registration Process 2020-21 How To Apply For CSC In Hindi


CSC REGISTRATION PROCESS 2020-21 के बारे में जानने से पहले हमें यह जानना होगा कि CSC क्या है ?
COMMON SERVICE CENTRE  जैसा कि नाम से ही अस्पष्ट होता है सामान्य सेवा केंद्र, अर्थात आम लोगों को शिक्षा, रोजगार, बैंकिंग की सुविधा, सरकारी दस्तावेज बनाना, कृषि, वित्तीय सेवा प्रदान करने वाला सेंटर |

CSC ग्रामीण इलाकों में लोगों को सेवा मुहैया कराने के साथ-साथ बेरोजगार लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान करती हैं | इसमें बहुत सारी सरकारी व  प्राइवेट संस्थाओं को शामिल किया गया है जिससे ग्रामीण इलाके में डिजिटलीकरण को बढ़ाया जा रहा है, जिसमें CSC संचालकों की VLE अहम भूमिका रही है ..

Registration Process 2020-21 :-CSC के लिए जो कोई भी व्यक्ति आवेदन करना चाहता है वह अभी आवेदन कर अभी सीएसई का नया आवेदन शुरू हो चुका है, नया आवेदन आप सीएससी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं |

CSC के लिए आवेदन करने से पहले यह जान लेते हैं कि कौन व्यक्ति के लिए आवेदन कर सकता है ?
FOR CSC ELIGIBILITY, CRITERIA, DOCUMENT

  1. वह व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो
  2. पैन कार्ड, आधार कार्ड, कैंसिल चेक/ पासबुक, दुकान के अंदर की तस्वीर और दुकान के बाहर की तस्वीर, मार्कशीट
  3. आधार कार्ड में EMAIL और MOBILE NUMBER अपडेट हो
  4. कैंप्यूटर, प्रिंटर, बायोमैट्रिक डिवाइस, नेट कनेक्टिविटी
  5. शिक्षा:- हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई, ग्रैजुएट, पोस्ट ग्रैजुएट किसी भी डिग्री से सम्मानित हो
  6. बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकता है , आपके पास अगर यह सभी काबिलियत है तो आप कॉमन सर्विस सेंटर के लिए आवेदन कर पाएंगे |

CSC REGISTRATION PROCESS 2020-21 ऐसे करना है CSC के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले आपको CSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी
  • नीचे आपको NEW VLE REGISTRATION का लिंक देखने को मिलेगा वहां पर आपको क्लिक करना है

CSC Registration Process

  • अपना आधार कार्ड नंबर, नाम, दिया गया कैप्चा कोड SUBMIT करना होगा, फिर आपके आधार नंबर में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जो आपको वहां SUBMIT करना होगा

CSC Registration Process

  • अब आपके सामने मेन रजिस्ट्रेशन फॉर्म आएगा जो आपको फिल करना होगा या फॉर्म आठ चरण में जाकर पूरी तरह से फिल होगी और आपका CSC के लिए आवेदन कंपलीट हो पाएगा |
  • फॉर्म में आपको PRESONAL DETAILS,RESIDENTAL DETAILS,KIOSK DETAILS,BANK DETAILS,DOCUMENT,INFRASTRUCTURE,TERMS,REVIEW जैसे कॉलम देखने को मिलेंगे जिन्हें आपको बारी-बारी से फिल करना है और चेक करना है |

CSC Registration Process

  • आप जहां पर भी अपना सेंटर खोलना चाहते हैं उसका आपको latitudes and longitudes भी Mentioned करना होता है |

CSC Registration Process

  • यह सब होने के बाद आपको अपना फॉर्म Review करना है और फिर Submit करते ही आपका रजिस्ट्रेशन कंफर्म हो जाता है और आपका एप्लीकेशन Under Review चला जाता है |
  • रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए यहां पर आपको वीडियो भी दिया गया है जिसे आप देख सकते हो



CSC registration process 2020-21 होने के 30 से 45 दिनों के भीतर आपको डिजिटल सेवा पोर्टल की आईडी ई-मेल पर CSC के द्वारा मेल कर दी जाती है फिर आप सीएससी को बड़े ही आसानी से उपयोग में ले पाते हो |

CSC का रजिस्ट्रेशन समय-समय पर शुरू होता है और यह बंद भी हो जाता है, अभी सीएससी के लिए रजिस्ट्रेशन चालू है, तो आप अभी ही अगर इसकी शुरुआत करना चाहते हो तो अपना रजिस्ट्रेशन कर लो धन्यवाद..

    



0 Response to "CSC Registration Process 2020-21 How To Apply For CSC In Hindi"

Post a Comment

Article Top Ads

Central Ads Article 1

Middle Ads Article 2

Article Bottom Ads